इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है। दिल्ली पुलिस को भेजे गए इनपुट में कहा गया है कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है। इस बात की पुष्टि सीनियर अफसर ने की है।


खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को ऐसा इनपुट भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 
जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे हैं, मूसा पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिर दर्द बन चुका है।

माना जा रहा है कि पंजाब में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए वह दिल्ली-एनसीआर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। इससे पहले आतंकी मूसा अपने साथियों के साथ अमृतसर में देखा गया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पहले से अधिक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।