इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया है। दिल्ली पुलिस को भेजे गए इनपुट में कहा गया है कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है। इस बात की पुष्टि सीनियर अफसर ने की है।
माना जा रहा है कि पंजाब में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए वह दिल्ली-एनसीआर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। इससे पहले आतंकी मूसा अपने साथियों के साथ अमृतसर में देखा गया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पहले से अधिक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।