जुमे की नमाज के वक़्त एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ है, 10 घायलों की हालत गंभीर है 50 से ज़्यादा बुरी तरह घायल हुए हैं Peshawar Mosque Blast: पाकिस्तान के पेशावर में मौजूद एक मस्जिद में फिदाइन हमला हो गया, जुमे की नमाज अदा कर रहे सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर ब्लास्ट हुआ. अबतक 36 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि इस घटना में 50 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमे से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसा कहना है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 



पूरा मामला क्या है शुक्रवार को जुमे की जमाज के वक़्त पाकिस्तान के पेशावर में मौजूद किस्सा ख्वानी बाजार के एक मस्जिद में दो फिदाइन आतंकियों ने घुसने की कोशिश की, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो आतंकियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान के पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. इसके बाद हमलावर मस्जिद के अंदर घुसकर खुदको विस्फोटक से उड़ा दि. जिससे एक बड़ा धमाका हुआ और मस्जिद में नमाज अदा करने गए लोग मारे गए. सुसाइड बॉम्बर ने मस्जिद में किया ब्लास्ट पता चला है कि यह फिदाइन हमला है जिसमे आतंकियों ने खुद को विस्फोटक से उड़ाया है. 

वह एक सुसाइड बॉम्बर बनकर मस्जिद के अंदर घुसे थे और अपने मकसद में वह सफल रहे. उन्होंने बेक़सूर लोगों की जान लेली। हमलावरों ने काले रंग के कपडे पहले हुए थे, जैसे ही आतंकी मस्जिद के अंदर घुसे उसके बाद सिर्फ लाशें और घायल लोग नजर आए. चूँकि मस्जिद भीड़ वाले इलाके में मौजूद थी तो रेस्क्यू करने वाली टीम को भी मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. मस्जिद का हॉल नामाजियों से भरा हुआ था, लेकिन चंद सेकेंड्स में मस्जिद का नामोनिशान मिट गया और हर तरफ लोगों के क्षत-विक्षत शव नज़र आने लगे. 

घायलों को पास के लेडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 50 से ज़्यादा लोगों को रेस्क्यू दल ने इलाज के लिए ले गए. वहीं 10 लोगों की हालत बहुत गंभीर है. इस घटना में 35 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है पाकी पीएम ने क्या कहा इस घटना के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस फिदाइन हमले की निंदा की, और घायलों को फौरन मेडिकल ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने की बात कही.