कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते दो सालों में इंटरनेट का इस्तेमाल जिस तेजी से बढ़ा है, उतनी ही रफ्तार से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी सामने आए हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप समेत टेलीग्राम और कई डेटिंग ऐप्स भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल ही में दिल्ली में फेसबुक के जरिए एक शख्स को चूना लगाने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। 29 साल की इस महिला ने कथित तौर पर एक शख्स को 34 हजार रुपये का चूना लगाया। आइए जानते हैं पूरा मामला, और कैसे रहें इससे सुरक्षित:
यह था पूरा मामला
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि आरोपी को तिलक नगर के कृष्णा पुरी इलाके से धरम राज नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। राज ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खुद को यूके में रहने वाली अमारा गुजराल बताकर फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी। ज्यादा चैटिंग हुई तो महिला ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली आने वाली है। कुछ दिनों बाद शख्स को मुंबई से एक फोन आया और सामने वाली महिला ने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया।
धरम राज को बताया गया कि अमारा गुजराल को कुछ कीमती वस्तुओं के साथ एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है और उसे तभी छोड़ा जा सकता है जब वह इसकी फीस जमा करे। पुलिस के मुताबिक, महिला ने धरम राज से 34 हजार रुपये एक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं, पैसा पहुंच जाने के बाद आरोपी ने धरम राज को फेसबुक, और व्हाट्सएप पर ब्लॉक भी कर दिया। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने अफ्रीकी पड़ोसियों को देखकर इस तरह की धोखाधड़ी शुरू की थी। इसी महिला ने फेसबुक पर Lakshikha Choudhry, Avni Chopra, Avantika Chopra, Anamika Gujral, और Emily Ros जैसे नाम से कई दूसरी प्रोफाइल भी बनाई हुई थी।