उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीख (UP Board Class 10th & 12th Exam Date) जारी कर दी गई है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से आयोजित होंगी. एक लंबे समय से यूपी बोर्ड (UP Board) के छात्र परीक्षा तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. अंतत: विधानसभा चुनाव होने के बाद एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा दी जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों की परीक्षाएं 24 मार्च से आयोजित होंगी और 20 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डिटेल में। शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यहां देखें पूरा परीक्षा शेड्यूल –
आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल देखने के साथ ही आप यहां भी जान सकते हैं कि किस विषय की परीक्षा कब है.
10वीं का टाइम टेबल –
हिंदी - 24 मार्च
होम साइंस - 26 मार्च
चित्रकला - 28 मार्च
कंप्यूटर - 30 मार्च
अंग्रेजी - 1 अप्रैल
सोशल साइंस - 4 अप्रैल
साइंस - 6 अप्रैल
संस्कृत - 8 अप्रैल
मैथ्स - 11 अप्रैल
12वीं का टाइम टेबल –
हिंदी - 24 मार्च
भूगोल - 26 मार्च
होम साइंस - 28 मार्च
चित्रकला - 30 मार्च
इकोनॉमिक्स - 1 अप्रैल
कंप्यूटर - 4 अप्रैल
इंग्लिश - 6 अप्रैल
कैमिस्ट्री/हिस्ट्री - 8 अप्रैल
फिजिकल एजुकेशन - 11 अप्रैल
मैथ/बायोलॉजी - अप्रैल 13
फिजिक्स - अप्रैल 15
सोशोलॉजी - 18 अप्रैल
संस्कृत - 19 अप्रैल
सिटीजन/सिविक्स- 20 अप्रैल
इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा –
इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार साल 2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 27,81,654 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 छात्र शामिल होंगे.