फेसबुक आईडी हैक होने के बाद एक युवकी को अश्लील मैसेज पोस्ट होने की खबर मिलते ही 22 साल के युवक ने जहर पी लिया। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मामला धमतरी के मगरलोड थाना इलाके के ग्राम बोरसी का है। यहां का रहने वाला तेजप्रकाश भक्ता कुरुद की शराब भट्ठी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर किसी ने एक युवती को अश्लील मैसेज भेज दिया।
इससे तेजप्रकाश काफी दुखी हो गया और वाट्सएप स्टेटस में सुसाइड नोट पोस्ट कर जहर पी लिया। वाट्सएप स्टेटस देखते ही लोग उसे फोन करने लगे। जब उसने फोन नहीं उठाया तो दौड़कर उसके पास पहुंचे। उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।