कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुर ज़िले के पावागड़ा के पास एक बस के पलटने (Bus Accident) से 8 लोगों की मौत हुई और छात्रों सहित 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस (Karnataka Police) ने बताया जांच से पता चलता है कि चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद 60 यात्रियों को ले जा रही बस पलट गई.पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 20 घायलों में से आठ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वहीं बीते सप्ताह ही राज्य के कलबुर्गी में भी सड़क हादसा हुआ था.जहां बलुरागी गांव के पास एक कार पेड़ से टकरा गई थी.उस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी.पुलिस ने जानकारी दी थी कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान बाबा साहेब, छाया, कोमल, रानी और अनव बड़े के रूप में हुई थी. सभी मृतक महाराष्ट्र के अमहदनगर के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार, यात्री गनगपुर के दत्तात्रेय मंदिर से लौट रहे थे.

कर्नाटक के तुमकुर में पलटी बस

इससे पहले चार लोगों की मौत

वहीं हाल ही में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और की लोग घायल हो गए थे घटना नाइस रोड पर पूर्वांकरा अपार्टमेंट के करीब घटी, जिसमें तेज रफ्तार और धुंध की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.  सभी लोग एसयूवी कार में सवार थे और कार की रफ्तार काफी तेज थी. धुंध के कारण रास्ता ठीक से नहीं दिखा , जिसकी वजह से कार के आगे चल रहे कंटेनर ट्रक में कार ने पीछे से धक्का मार दिया और कार को पीछे से बस ने टक्कर मार दी. ट्रक और बस के बीच आगे पीछे से लगी टक्कर में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए और और इसमें कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

वहीं उत्तराखंड में कल जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के अनेक परिवार शोक की लहर में डूब गए हैं. जिले के बिसौणा गांव के युवा होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी. इन होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है. जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.