फुटबॉल मैच के दौरान केरल में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल मैच के दौरान मलप्पुरम जिले के वंदूर में फुटबॉल स्टेडियम की गैलरी गिर गई जिसमें लगभग 200 लोग घायल हो गए. सभी को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 लोगों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. आपको बता दें कि जब हादसा हुआ तब गैलरी पर 2 हजार से ज्यादा लोग मैच देख रहे थे. रात के करीब 9 बजे की घटना बताई जा रही है जब लोग दो लोकल टीम के बीच फाइनल मैच देख रहे थे. तभी अचानक से ज्यादा भीड़ की वजह से गैलरी गिर गई. लोगों ने आरोप लगाया है कि टीम मैनेजमेंट ने गैलेरी भरने के बाद भी लोगों को आने जाने से नहीं रोका जिस वजह से यह हादसा हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
एक डिजिटल न्यूज पोर्टल 'मातृभूमि' के अनुसार यह फुटबॉल मैच का फाइनल कलिकावू के पूंगोड में मौजूद LP School Ground में हो रहा था. मलप्पुरम जिले का यह काफी लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसलिए लोगों की काफी भीड़ थी और जहां यह हादसा हुआ वहां उस वक्त करीब 2000 से ज्यादा लोग उस गैलेरी में मौजूद थे.