चीन में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. चीन का एक विमान दक्षिणी प्रांत गुआंगशी में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 133 लोग सवार थे. हादसे में कुल कितने लोगों की मौत हुई है, यह अभी नहीं पता चल पाया है. बचाव अभियान शुरू हो गया है. ये प्लेन चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का था. अभी हादसे की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है.
चीन का बोइंग 737 कुनमिंग से गुआंगज़ौ की तरफ़ जा रहा था. गुआंग्शी के क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में मौजूद कुनमिंग शहर के चांगशुई एयरपोर्ट से 1.15 पर उड़ान भरी थी.
पहाड़ी इलाके में आग लग गई
हादसे के कारण पहाड़ी इलाके में आग लग गई है. सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, विमान ‘चाइना ईर्स्टन 737’ टेंग काउंटी के वुझो शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. प्रसारक के अनुसार, हादसे में हताहत हुए लोगों के संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है.