ads

Viral: इस भारतीय की हैं 39 पत्नियां और 94 बच्‍चे, सौ कमरों में रहते हैं 181 सदस्‍य, एक दिन में खा जाते हैं 70 किलो दाल चावल

 

इस भारतीय की हैं 39 पत्नियां और 94 बच्‍चे, सौ कमरों में रहते हैं 181 सदस्‍य, एक दिन में खा जाते हैं 70 किलो दाल चावल

मौजूदा दौर में पूरे विश्‍व में सिंगल फैमिली का चलन है। हालांकि भारत में सदा से संयुक्‍त परिवारों की परंपरा रही है लेकिन अब भारत में भी ज्‍वाइंट फैमिली घटती जा रही है और एकल परिवार बढ़ते जा रहे हैं। केवल किसी त्‍योहार, समारोह, विवाह या जन्‍मदिन के मौके पर ही अब सारे रिश्‍तेदारों का मिलना होता है। लेकिन इस दौर में एक परिवार ऐसा भी है जो एकल परिवार के नियम को तोड़ता है। इसमें रहने वाले सदस्‍यों की संख्‍या एक, दो, तीन या चार नहीं बल्कि पूरी 181 है। जी हां, आपने सही पढ़ा। 181 सदस्‍य। इस परिवार को दुनिया के सबसे बड़े परिवार के रूप में माना जाता है। 100 से अधिक कमरों में रहने वाला यह विशाल परिवार आज एकल परिवार की अनूठी मिसाल बन गया है। इस परिवार से जुड़ी सारी बातें रोचक और अनोखी हैं। मसलन, परिवार का मुखिया एक है और उसकी 39 बीवियां हैं। आइये जानते हैं इस परिवार के बारे में ये मजेदार तथ्‍य।

यह परिवार भारत के मिजोरम में है। इसके मुखिया का नाम है ziona chana जिओना चाना जो विश्‍व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया के तौर पर ख्‍यात हैं। उनकी 39 पत्नियां हैं और कुल बच्‍चों की संख्‍या 94 है। इस परिवार में 14 बहुएं हैं और पोते-पोतियों की संख्‍या 33 है। इस तरह इस परिवार में 181 सदस्‍य हुए। ziona chana अपने इस लंबे चौड़े परिवार के साथ मिज़ोरम के गांव बटवंग में रहते हैं। जब सदस्‍य ही इतने ज्‍़यादा हैं तो जा़हिर है घर भी बड़ा ही होगा। यह पूरा परिवार एक बड़े से घर में रहता है। कमरों की संख्‍या ही करीब सौ से ज्‍या़दा है। आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए जरूर ziona chana बड़ा बिजनेस करते होंगे या धनी शख्‍स होंगे लेकिन ऐसा नहीं है। वे एक साधारण से कारपेंटर हैं जो परिवार के लिए बहुत काम करते हैं। खास बात यह है कि चुनावों के समय इस परिवार को बहुत तवज्‍जो दी जाती है। यह स्‍वाभाविक भी है। आखिर यह परिवार जिस भी दल को सपोर्ट कर देगा उसके लिए एक साथ सैकड़ों वोट तो तैयार ही हो जाएंगे।