जाको राखे साइयां मार सके ना कोय', ऐसा ही एक वाक्या राजधानी पटना से सटे फतुहां रेलवे स्टेशन (Patna Railway News) हुआ। जब एक शख्स रेल पटरियों के बीच फंस गया और तभी ट्रेन आ गई। गनीमत ये रही कि पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी इस शख्स को खरोंच तक नहीं आई। मामला गुरुवार 24 फरवरी की सुबह 10:30 बजे हुई जब पटना-झाझा पैंसेजर ट्रेन पर ये शख्स चढ़ने की कोशिश कर रहा था। तभी अचानक ट्रेन चल पड़ी। तुरंत ही ये शख्स पटरी पर लेट गया, वहीं ट्रेन की बोगियां उसे पार करते हुए गुजरने लगी। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद जब ये शख्स उठा तो लोग चौंक गए, क्योंकि युवक पूरी तरह सुरक्षित था।