बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन फैन्स के बीच आज भी एक्ट्रेस का क्रेज जस का तस बरकरार है. सोशल मीडिया के इस दौर में कई लड़कियां श्रीदेवी के स्टाइल को कॉपी करती हैं और अपने वीडियो को लोगों के बीच शेयर करती हैं. आजकल बॉलीवुड सितारों जैसे दिखने वाले लोगों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं और इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लड़की के एक्सप्रेशन और बोलने का अंदाज बिल्कुल श्रीदेवी जैसा ही दिखाई पड़ता है.
श्रीदेवी की डुप्लिकेट का वीडियो आया सामने
श्रीदेवी जैसी दिखने वाली लड़की की पहचान दीपाली चौधरी के रूप में हुई है. वो अकसर श्रीदेवी के डायलॉग्स और डांस वीडियो को कॉपी कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. दिखने में भी वो काफी हद तक श्रीदेवी जैसी ही हैं. दीपाली ने फिर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो श्रीदेवी की फिल्म ‘लाडला’ में उनके द्वारा बोले गए मशहूर डायलॉग्स को बोलती दिख रहा हैं. इस दौरान दीपाली का अंदाज बिल्कुल एक प्रोफेशनल एक्टर के जैसा ही है. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. Also Read - Ukraine Russia Crisis: रिपोर्टर ने रूस-यूक्रेन संकट को एक-दो नहीं 6 भाषाओं में किया कवर, बार-बार देखा जा रहा ये वीडियो
एक्टिंग की लोग कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दीपाली चौधरी ने श्रीदेवी के लुक को पूरी तरह से कॉपी किया है. इंस्टाग्राम पर हर दिन उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. श्रीदेवी के हमशक्ल के वीडियो पर नेटिजन्स भी हैरान हैं और वीडियो पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बेहतरीन लाजवाब परफेक्ट एक्ट.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘गुस्से में श्रीदेवी और भी अच्छी लगती है.’ एक और यूजर लिखती हैं, ‘आपका एक्सप्रेशन काफी शानदार है.’