Russia Ukraine war Pictures: रूसी हमले झेल रहे यूक्रेन के शहरों में तबाही के मंजर बढ़ते जा रहे हैं। इन शहरों में हमले के शिकार हुए तमाम अभागों की लाशें लावारिस हालत में पड़ी हुई हैं, उन पर बर्फ की परतें जमा हो रही हैं। दिल दहलाने वाले दृश्यों के बीच लोग खुद को बचाने की जुगत में लगे हैं। सरकार ने रूसी हमलों में अभी तक तीन बच्चों समेत 198 लोगों के मारे जाने और 1,115 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। यहां देखिए युद्ध भूमि में तब्दील हो चुके यूक्रेन (Russia Ukraine war) की ताजा और भयावह तस्वीरें
रूस-यूक्रेन युद्ध: पढ़िए अब तक की बड़ी बातें, नीचे देखिए फोटो वीडियो
- यूक्रेनी शहरों में जगह-जगह हृदय विदारक दृश्य, सड़कों पर पड़ी हैं लावारिस लाशें
- अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन, विदेश मंत्री लावरोव, रक्षा मंत्री शोइगू, चीफ आफ आर्मी स्टाफ गेरासिमोव पर प्रतिबंध लगाकर संपत्ति जब्त की
- ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय यूनियन ने भी पुतिन और अन्य पर इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए
- फ्रांस और जर्मनी ने छोड़ी हिचक, यूक्रेन को हथियार और आर्थिक मदद देने का एलान, मैक्रों के भी तीखे तेवर
- अमेरिका की मदद पर रूस की चेतावनी के बाद स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के संकेत
- कीव में कर्फ्यू लागू, देखते ही गोली मारने के आदेश, पलायन रोकने के लिए यूक्रेन सरकार का कदम
- आइएमएफ ने कहा, कोविड महामारी के दौर में उपजे हालात से दुनिया पर मंदी का खतरा
- ग्रीस के छह नागरिकों की मौत, डेनमार्क के दो पत्रकार फायरिग में घायल
अमेरिका से बोले जेलेंस्की-देश से निकलने में मदद नहीं हथियार दो
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका की देश से निकलने की पेशकश को ठुकराते हुए कहा है कि उन्हें सुरक्षित रास्ता नहीं, हथियार चाहिए। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के प्रस्ताव पर जेलेंस्की ने कहा कि मुझे बाहर निकलने में मदद नहीं हथियार चाहिए। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने साफ कर दिया है कि उनकी सेना रूस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करेगी, लेकिन युद्धविराम पर बात करने के लिए तैयार हैं। रूस ने समर्पण की शर्त पर यूक्रेन सरकार से बात करने की बात कही है। जेलेंस्की ने कहा है कि वह अपनी धरती पर काबिज हैं और उसकी रक्षा का धर्म निभा रहे हैं।
⚠️ DEAD bodies Ukraine-Russia war. Follow me for REAL footage. #UkraineRussiaWar #Ukraine #UkraineWar #ukraine #UkraineWillResist #russianinvasion #Kyiv #KyivNow pic.twitter.com/mUp1xo2qIc
— M.O.B (@therealmobnews) February 27, 2022