यूपी विधानसभा चुनाव में अब तक चार चरण की वोटिंग हो चुकी है। मतदाता पूरे उत्साह पूवर्क वोटिंग कर रहा है। पर उसका दिल चुनाव आयोग की एक सख्ती की वजह से कुछ मुरझा गया है। चुनाव आयोग ने वोटिंग करते समय मोबाइल फोन ले जाने की मनाही कर रखी है। इस पर भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान केंद्र में स्विच ऑफ मोड में मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान करे। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ के बाहर हेल्प डेस्क या बीएलओ के पास मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। यूपी भाजपा ने इन मांगों का एक पत्र लिख कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला दिया है। साथ ही यह सवाल किया है कि, बिना मोबाइल बूथों के बाहर सेल्फी प्वाइंट किसा काम का है।

भाजपा ने बूथ तक मोबाइल ले जाने की चुनाव आयोग से मांगी अनुमति
चुनाव आयोग से कही अपनी व्यथा

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात कर मतदान स्थल पर मोबाइल फोन को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से अलग से निर्देश जारी करने की मांग उठाई। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने बताया कि, बूथ पर तैनात सुरक्षाकर्मी मोबाइल फोन के साथ मतदाता को मत डालने की अनुमति नहीं देते हैं। मतदाता से फोन वापस रख कर आने के लिए कहा जाता है। परिणाम स्वरूप मतदाता वोट डालने दोबारा मतदान स्थल पर नहीं आते हैं। ऐसी ढेर सारी शिकायतें मिल रही हैं।