मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को चौथी बार विधानसभा में राजस्थान का वर्ष 2022-23 का बजट (Rajasthan Budget) पेश किया. राजस्थान का बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को ऐप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) दिया गया. विधायकों को लगभग 75 हजार से एक लाख रुपये की कीमत का iPhone 13 दिया गया है .
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने हाल ही में 250 आईफोन की खरीद की है. इनमें से 200 आईफोन विधानसभा के सदस्यों को दिए जाएंगे. इस फोन को विधायकों को दिए जाने से पहले विधानसभा के ऐप को भी अपग्रेड किया गया है. राज्य सरकार विधायकों को इतना महंगा गिफ्ट पहली बार नहीं दे रही है. इससे पहले भी बजट के समय विधायकों को कई महंगी सौगातें दी जा चुकी हैं.
1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा
सरकार ने बजट में प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का भी फैसला किया है. यह मोबाइल मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत दिए जाएंगे. 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को यह मोबाइल 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ दिए जाएंगे.
विधायकों को कईं सौगातें
साल 2021-22 का बजट सदन में पेश होने के बाद विधायकों को बजट से संबंधित दस्तावेज ब्रीफकेस में रखकर उनके साथ ऐपल के I-PAD दिए थे. उससे पहले के बजट में लैपटॉप तक दिए गए थे. वहीं, इस बार विधायकों के नए आवास भी बन रहे हैं. जयपुर में विधायकों को मानसरोवर में फ्लैट दिए गए हैं. वो भी बेहद रियायती दरों पर दिए गए हैं.