एलपीजी को लेकर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने रसोई गैस (LPG Cylinder Rate) की कीमतों को बढ़ा दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर को 105 रुपये से ज्यादा महंगा कर दिया है. नई कीमतें आज यानी 1 मार्च 2022 से लागू हो चुकी हैं. हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है.


जानिए कितनी बढ़ी कीमतें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 2,012 रुपये हो गया है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में क्रमश: 106 रुपये, 108 रुपये और 105.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 1,963 रुपये, 2,095 रुपये और 2,145.5 रुपये हो गया है. 

1 फरवरी 2022 को कमर्शियल सिलेंडर के रेट  

शहर रेट (कमर्शियल सिलेंडर)
दिल्ली1,907 रुपये 
मुंबई1,857 रुपये 
कोलकाता1,987 रुपये 
चेन्नई2,040 रुपये


1 जनवरी 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें
IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया था. मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया था.