मार्च का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इस महीने यानि मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेंगी। हालांकि यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक अगले महीने में 13 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं। उनमें से कुछ छुट्टियाँ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। अगले महीने यानि मार्च महीने की बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए।

Bank Holidays in March 2022: मार्च में 13 बंद रहेंगे बैंक
Bank Holidays in March 2022: मार्च में 13 बंद रहेंगे बैंक
उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में मार्च महीने में 8 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा। आइये आपको बताते हैं कि किस दिन कहाँ छुट्टी है-

बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट -

  • 1 मार्च: महाशिवरात्रि- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 3 मार्च: लोसार- गंगटोक में बैंक बंद
  • 4 मार्च: चपचार कुट- आइजोल में बैंक बंद
  • 6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
  • 18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
  • 20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद
  • 26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)