सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन आर्मी (Indian Army) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, ये भर्ती भारतीय सेना (Indian Army) के ट्रांजिट कैंप के ज़रिए ग्रुप सी सिवीलियन केटेगरी में 41 पदों पर निकाली गई है. इस भर्ती के लिए कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. आवेदन देने की आखरी तारीख 29 जनवरी रखी गई है. 

वैकेंसी डिटेल
ये भर्ती  ग्रुप सी सिवीलियन केटेगरी में कई पदों पर निकाली गई है जिनमें सफ़ाईवाला, वॉशरमैन, मेस वेटर, मसालची, कुक, हाउस कीपर बारबर हैं. जो लोग इस भर्ती में सेलेक्ट होते हैं उन्हें 20200 मिलेगी. सेलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित, प्रैक्टिकल और स्किल टेस्ट से गुज़रना होगा.

सफ़ाईवाला- 10 पद
वॉशरमैन- 3 पद
मसालची- 2 पद
कुक- 16 पद
बारबर- 2 पद
हाउसकीपर- 2 पद
मेस वेटर- 6 पद

योग्यता और आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए
सफ़ाईवाला- 10वीं पास
वॉशरमैन- 10वीं पास, साथ ही मिलिट्री और सिविल कपड़े धुलने की जानकारी होनी चाहिए
मसालची- 10वीं पास
कुक- 10वीं पास के साथ इंडियन कुकिंग की जानकारी होनी चाहिए
बारबर- 10वीं पास
हाउसकीपर- 10वीं पास
मेस वेटर- 10वीं पास

कैसे करें आवेदन?
अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा. अभ्यार्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही अपने ज़रूरी दस्तावेज़ नीचे दिए गए पते पर पोस्ट करने होंगे.
ग्रुप कमांडर, हेड क्वार्टर 22 मूवमेंट कंट्रोल ग्रुप, पिन-900328, C/O 99 एपीओ