पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने फैंस को दी है। युवराज ने ट्वीट करके बताया कि उनके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वो पिता (Yuvraj Singh Hazel Keech Blessed Baby Boy) बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने भगवान को शुक्रिया भी कहा है।
युवराज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बेबी ब्वॉय का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें।’ युवराज और हेचल कीच का ये पहला बच्चा है।
2016 में युवराज-हेजल ने की थी शादी
साल 2016 में युवराज और हेजल ने धूमधाम से शादी रचाई थी। इससे पहले युवराज सिंह और हेजल की लव स्टोरी भी बेहद खास थी। युवराज ने पहली मुलाकात में हेजल को हाय बोला था और कॉफी की पेशकश की थी। इस बात का खुलासा उन्होंने एक मशहूर टीवी कॉमेडी शो में किया। इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला तेज हुआ और वे एक-दूसरे को फोन कर कॉफी पर बुलाते रहे।
बाद में युवराज और हेजल के बीच कुछ तकरार भी हुई लेकिन कुछ साल बाद आखिरकार उन्होंने एक होने का फैसला किया। धूमधाम से शादी हुई और अब युवराज और हेजल को बेटा हुआ है। जिसकी जानकारी पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट करके दी है। साथी क्रिकेटर और फैंस ने भी उन्हें इस खुशी के मौके पर बधाई दी है।
युवराज सिंह के वनडे करियर पर एक नजर