एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. मौनी और सूरज की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. मौनी और सूरज ने गोवा में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की है. मौनी और सूरज तस्वीर में मंडप पर बैठे नजर आ रहे है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साउथ इंडियन ब्राइड बन मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मौनी रॉय फोटोज में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं बेहद सुंदर लग रही हैं, उन्होंने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है. इसके सात ही उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पहनी है. जो उनके लुक को और सुंदर बना रही है. सूरज साउथ इंडियन हैं उन्ही के कल्चर के अनुसार दोनों ने शादी की है.

शादी की रस्में निभाते ये जोड़ा बेहद प्यारा लग रहा है. सूरज ने शादी में गोल्डन कलर का कुर्ता और सफेद कलर की धोती पहनी है. सूरज और मौनी साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं.

हेल्दी और मेहंदी की तस्वीरें हुईं वायरल
मौनी रॉय और सूरज नांबियार के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हल्दी में दोनों साथ में खूब मस्ती करते नजर आए थे. वहीं मेहंदी फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मौनी और सूरज साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.

मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी में परिवार के साथ कुछ खास दोस्त शामिल हुए हैं. इनमें मंदिरा बेदी (Mandira Bedi), अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), मीट ब्रदर्स सहित कलाकार शामिल हैं. सभी सेलेब्स मौनी की शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

आपको बता दें मौनी और सूरज की पहली मुलाकात साल 2019 में नए साल के मौके पर दुबई में हुई थी. वहीं दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. मौनी और सूरज ने अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा हुआ था. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.