Bank Rules Change From 1 Feb 2022: बैंक में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आप भी बैंक ग्राहक हैं तो 1 फरवरी से पहले ये बात जान लें. आपको बता दें कई सरकारी बैंक 1 फरवरी से बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 1 फरवरी से बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. अगर आप भी इन बैंक के ग्राहक हैं तो फटाफट जान लें.

आपको बता दें BoB 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन को अनिवार्य कर रहे हैं. अगर आप बिना कंफर्मेशन के चेक भेजते हैं तो वह वापस आ सकता है. बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि आप CTS क्लियरिंग के लिए पॉजिटिव पे की सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी ग्राहकों को बताया है कि 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अगर आप 1 फरवरी के बाद चेक से पेमेंट करते हैं तो उसका क्लीयरेंस होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका चेक वापस आ सकता है.

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बताया कि 1 फरवरी के बाद से IMPS ट्रांजेक्शन में एक नया स्लैब जोड़ दिया जाएगा, जिसकी वजह से आपको ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.