दुनियाभर में कोरोना (Corona) ने एक बार फिर कहर बरपाया हुआ है. इस बीच देश में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. जिसे देखते हुए देश में कोरोना की नई लहर (New Wave of Corona) की संभावनाएं जताई जा रही हैं. ऐसे में सरकारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों व केंद्रशासित प्रदेशाें को निर्देश दिया है कि वह अपने पास कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) का बफर स्टॉक रखेंं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से ऑक्सीजन को लेकर तैयारी पूरी करने को कहा
देश में कोरोना की नई लहर की संंभावनाओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों से ऑक्सीजन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने को कहा है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि समय पर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकें, इसके लिए राज्य सरकारें सभी तरह की तैयारी रखें. जिसके तहत मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक और मरीज की देखभाल प्रदान करने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित किया जाए. वहीं स्वास्थ्य सचिव ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है. जिसके तहत राज्य सरकारों से कहा गया है कि वह एलएमओ टैंक को पर्याप्त रूप से भरा रखें और उनके खाली होने पर उन्हें फिर से भरने के लिए निर्बाध सप्लाई बनाए रखें.
ऑक्सीजन सिलेंडरों की सूची तैयार करने का भी निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखे पत्र में पीएसए संयंत्रों को पूरी तरह फंक्शनल रखने के उद्देश्य से उचित रखरखाव के लिए सभी कदम उठाने का निर्देश दिया है. तो वहीं बैकअप स्टॉक और मजबूत रिफिलिंग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची बनाने और इन सिलेंडरों को भरकर तैयार रखने भी को कहा गया है. वहीं लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही राज्यों में ऑक्सीजन नियंत्रण कक्षों को फिर से फंक्शनल करने का निर्देश राज्य सरकारों को दिया गया है.
क्या है चुनावी राज्यों का हाल
देश में जिन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं उनमें पंजाब में ओमिक्रॉन के अब तक 27 केस दर्ज किए जा चुके हैं. गोवा में अब तक इसके 21 मामले सामने आए हैं. उत्तकराखंड में अब तक ओमिक्रॉन के 8 मामले आ चुके हैं. मणिपुर में 1 केस सामने आया था, लेकिन अब कोई केस सक्रिय नहीं है. चुनावी राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक केस उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. यूपी में ओमिक्रॉन के कुल 275 केस सामने आ चुके हैं.
जहां चुनाव नहीं है
दिल्ली में पिछले 8 दिनों में कोरोना से 90 मौतें हुई है. 4 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 3 मौतें, 5 जनवरी को दिल्ली में कोरोना से 8 मौतें, 6 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 6 मौतें, 7 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 9 मौतें, 8 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 7 मौतें, 9 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 17 मौतें, 10 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 17 मौतें और 11 जनवरी दिल्ली में कोरोना से 23 मौतें हुई.
दूसरी लहर के समय देश में हुई ऑक्सीजन की कमी
देश के मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर का सामना किया था. इस दौरान जहां कोरोना ने बड़ी संख्या में लोगों के फेफड़ों को प्रभावित किया था. इस वजह से संक्रमितों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी, लेकिन देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी आ गई थी. जिसके बाद सरकार ने इंडस्ट्री को ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी थी और सभी ऑक्सीजन अस्पतालों में सप्लाई की गई थी.