आप सभी को बता दें कि यह उपाय आपके पर्स से जुड़े हुए हैं और इसके अनुसार आपको अपने पर्स या वॉलेट में कुछ ऐसी चीज़ें रखनी चाहिये जिससे आपको धन की कभी कमी ना हो. अब वह चीज़े क्या है आइए जानते हैं.


कहा जाता है पैसों से जुड़ी हर दिक्कत को मां लक्ष्मी दूर कर देती हैं. ऐसे में अपने पर्स में मां लक्ष्मी की तस्वीर ऐसी जगह रखनी चाहिए जहाँ से वह कभी गायब ना हो और ना ही गिरे. ध्यान रहे तस्वीर में मां लक्ष्मी की मुद्रा बैठी हुई होनी चाहिये तभी आपको धनलाभ होगा.

आप सभी जानते ही होंगे कि हिंदुओं के लिये पीपल का पेड़ बड़ा ही पूजनीय होता है और अगर हर दिन एक ताजा पीपल का पत्ता लेकर उसको गंगा जल से धोकर अपने पर्स में रख लिया जाए तो धनलाभ होता है लेकिन ध्यान रहे कि हर दिन पत्ता नया होना चाहिए.

आप सभी को बता दें कि अमीर बनने के लिए पर्स में 21 दानें चावल के जो माँ लक्ष्मी को चढ़ाए हों किसी पुडिया में बांधकर रख लें, इससे धन का अनचाहा खर्च कम हो जाएगा और धनलाभ होगा.
चार सवालों के जबाब देकर जीते हजारो रूपये