जो लोग भगवान के अस्तित्व को नहीं मानते, यह वीडियो देखने के बाद उन्हें भगवान पर पूरी तरह यकीन हो जाएगा. यह दिल दहला देने वाला वीडियो मलेशिया से सामने आया है. वीडियो में एक मोटरसाइकिल सवार जिस तरह से मौत के मुंह में जाने से, बल्कि यह कहना जाता बेहतर होगा कि जिस तरह मौत को छूकर लौटता है, वह इसके बस की बात नहीं थी, आखिरी दम तक इसके साथ एक ईश्वरीय शक्ति काम करती रही. वीडियो देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. यही नहीं आप इस वीडियो को बार-बार देखेंगे कि आखिर यह शख्स बचा तो बचा कैसे. यह पूरी घटना हाईवे पर लगे कैमरे में कैद हो गई.

मौत को भी चकमा दे गया यह शख्स
वीडियो में आप देखेंगे कि बारिश की वजह से सड़क पूरी तरह भीग चुकी है, चंद मिनटों में एक तेज रफ्तार बाइकर की मोटरसाइकिल रोड़ पर फिसल जाती है. उसके बिल्कुल पीछे से एक कार आ रही होती है, जो कैसे भी उसे बचाते हुए निकल जाती है. बाइक बस गिरी ही होती है कि इतने में ही एक भारी भरकम ट्रक उस शख्स के पास आ जाता है. वह शख्स रोड से उठने में इतनी फुर्ती दिखाता है कि उस ट्रक से बचता हुआ किनारे पर आ जाता है.