स्मार्टफोन खरीदने के बाद यूजर्स मोबाइल कवर जरुर खरीदते हैं। मोबाइल कवर फोन को डैमेज होने से बचाता है। हालांकि, इसके जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं। उदाहरण के तौर पर समझा पाए तो फोन पर मोबाइल कवर लगे होने से फोन हीट हो जाता है और जब इससे कॉल की जाती है तो फोन की हीट हमारे दिमाग तक पहुंचती है। यही नहीं, फोन में कवर लगाने से मोबाइल की सार वैल्यू यानि रेडिएशन की मात्रा भी बढ़ जाती है। यह काफी नुकसानदायक हो सकता है।

1. डैमेज हो सकता है फोन:

मोबाइल फोन कवर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे फोन डैमेज होने के काफी ज्यादा संभावना होती है। वहीं, अगर यूजर मेटल का केस इस्तेमाल कर रहा है तो उसे फोन से रीमूव करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। फोन पर इससे निशान बना जाते हैं और फोन में क्रैक भी आ सकता है।

2. स्क्रीन को हो सकता है नुकसान:

कई बार फोन का केस इतना सक्षम नहीं होता है कि वो फोन को गिरने के बाद टूटने से बचा पाए। ऐसे में फोन केस मोबाइल के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।