जनवरी का महीना खत्म होने जा रहा है। करीब 1 हफ्ते बाद नया महीना शुरू हो जाएगा। बता दें कि अगले महीने यानी फरवरी में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। जनवरी महीने में 16 दिन की छुट्टियां थीं। वहीं फरवरी में 12 दिन की छुट्टियां होंगी। बताते चलें कि इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। आइए चेक करते हैं फरवरी में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट।
फरवरी माह में बसंत पंचमी और गुरु रविदास जयंती के दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा। मगर ध्यान रहे कि पूरे महीने में पड़ने वाली 12 छुट्टियों पर देश के सभी बैंकों की छुट्टियां नहीं होंगी। बल्कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां होती हैं। फरवरी के महीने में पड़ने वाले कुछ अवकाश/त्योहार किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होते हैं।
अगले महीने बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए यदि आप अगले महीने किसी काम से बैंक ब्रांच जाने की योजना बना रहे हैं तो छुट्टियों की लिस्ट देखने के बाद ही जाएं। जनवरी के इस अंतिम सप्ताह में भी बुधवार 26 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे जिस दिन देश का गणतंत्र दिवस है।
2 फरवरी - सोनम लोचर (गंगटोक में बैंक बंद), 5 फरवरी - सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद), 6 फरवरी - रविवार, 12 फरवरी - महीने का दूसरा शनिवार और 13 फरवरी - रविवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी - हज़रत अली जन्मदिन/लुई-नागई-नी (इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद), 16 फरवरी - गुरु रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद), 18 फरवरी - डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद), 19 फरवरी - छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद) और 20 फरवरी - रविवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा। इसके बाद फिर 26 फरवरी - महीने का चौथा शनिवार और 27 फरवरी - रविवार होगा।
तीन तरह की होती हैं बैंकों की छुट्टियां
भारतीय रिज़र्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटेगरियों में रखा है। इनमें परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश और बैंकों के खाते बंद करना शामिल हैं। बता दें कि अगले महीने से तीन बैंकों में कुछ बदलाव भी होने जा रहे हैं।