Gold Silver Price, 30 Jan 2022: 30 जनवरी 2022 यानी रविवार को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 250 रुपए की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 49,000 रुपए पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट की कीमत में 150 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से 45,000 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम हो गई है। एक किलो चांदी (Silver Price) में आज 900 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट आई है। जिसके बाद दाम 61,100 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। जबकि बीते एक हफ्ते में चांदी 3800 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम तक नीचे गिर गई है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Gold Silver Price, 30 Jan 2022: The price of 22 carat gold fell by Rs 150, know how cheap silver became ssa

महानगरों में सोना और चांदी
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 49,100 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,000 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,000 रुपये है। चेन्नई में रविवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 49,450 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,330 रुपये पर बिक रहा है। चेन्नई में आज एक किलो चांदी का भाव 65,500 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 61,100 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 61,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में धातु 65,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

Gold Silver Price, 30 Jan 2022: The price of 22 carat gold fell by Rs 150, know how cheap silver became ssa

वायदा बाजार में 700 रुपए तक सस्‍ता हुआ है सोना
देश के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। जहां सोना सप्‍ताह के आखि‍री कारोबारी दिन 350 रुपए से ज्‍यादा सस्‍ता होकर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर चांदी में भी 800 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस सप्‍ताह वायदा बाजार सिर्फ चार दिन खुला और इन चार दिनों में सोना करीब 700 रुपए तक सस्‍ता हुआ है। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो सोने के दाम 47585 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम थे। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो चार दिनों में करीब 3800 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है। शुक्रवार को चांदी 61034 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई है।