Gold and silver price: सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में कमजोरी और रुपये के मूल्य में सुधार के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 423 रुपये घटकर 47,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver rate today) भी 1,105 रुपये लुढ़ककर 61,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में गुरुवार को हुई बिकवाली और रुपये के मूल्य में आए सुधार को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने की कीमत (gold price today) में 423 रुपये की गिरावट देखी गई. अंतर-बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में पांच पैसे की तेजी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव (gold rate on 28 January) गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 22.63 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 65 रुपये की गिरावट के साथ 47,845 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 65 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,845 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 1,533 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,797.60 डॉलर प्रति औंस हो गई.