भिंड में सिंध नदी में बीते राेज नाव पलटने से डूबे 10 लाेगाें में से 8 काे बचा लिया गया था। जबकि दाे बच्चे जिसमें दस साल का ओम एवं 16 साल की द्राेपती का कुछ पता नहीं चला था। टीम ने रात तक तलाश किया लेकिन जब दाेनाें बच्चे नहीं मिले ताे अंधेरा हाेने पर रेसक्यू आपरेशन बंद करना पड़ा। अब सुबह से टीमें फिर से बच्चाें की तलाश में नदी खंगालने में जुट गई हैं। इसके चलते तीन माेटर बाेट काे नदी में उतारा गया है, जिनकी सहायता से दस किमी का क्षेत्र खंगाला जा रहा है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बच्चाें का कुछ पता नहीं चला है।

दरअसल चार लोगों की क्षमता वाली नाव में 10 से ज्यादा बच्चे और लोग सवार थे। नाव टेहनगुर से रवाना हुई तो एक युवती हिलने-डुलने लगी। इससे नाव का संतुलन बिगड़ रहा था। किनारे पर खड़े लोगों ने भी खतरा भांप लिया था। इस दौरान युवती को हिलने-डुलने से मना किया गया। इसी बीच सभी बच्चों ने जयकारा लगाया और नाव में खड़े हो गए। इससे नाव का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ा और नाव नदी में पलट गई। इससे नाव में सवार बच्चे नदी में डूब गए और किनारे पर खड़े लोगों में चीख-पुकार मच गई।